
कोरबा। नए एसपी जितेंद्र शुक्ला द्वारा शहर की यातायात व्यवस्था एवं कानून व्यवस्था को बनाए रखने तथा विधानसभा के चुनावी माहौल को देखते हुए वाहनों में आपत्तिजनक सामानों का परिवहन न हो सख्त वाहन चेकिंग किये जाने का निर्देश देने पर एक ओर जहां शहर कोतवाल रूपक शर्मा अपने मातहतों एएसआई अजय सिंह ठाकुर, टंकेश्वर यादव, प्रधान आरक्षक ललित खरसन, आरक्षक सुनील सिंह राजपूत, चंद्रकांत गुप्ता, नवरतन सिदार, श्याम सिदार आदि के साथ सडक़ों पर उतरकर वाहनों की चेकिंग में जुट गए। गत रात्रि की गई कार्रवाई में छोटे-बड़े 12 वाहनों पर कोतवाली स्टाफ द्वारा मोव्ही एक्ट की कारवाई की गई। इसी तरह एसपी के आदेशों के परिपालन में डीएसपी यातायात शिवचरण सिंह परिहार अपने मातहत एएसआई मनोज राठौर, तरूण जायसवाल, सुदामा पाटले, ईश्वरी लहरे, प्रधान आरक्षक बृजेंद्र केला, आरक्षक अजय राजवाड़े व अन्य के साथ सडक़ों पर उतरकर छोटे-बड़े वाहनों के विरूद्ध मोव्ही एक्ट की कार्रवाई करने मोर्चा संभाल लिये। जानकारी देते हुए शहर कोतवाल श्री शर्मा ने बतााया कि शहर क्षेत्र में विभिन्न थानों पर कैंप लगाकर वाहनों की लगातार चेकिंग की जाएगी। जिससे कि त्योहारी माहौल में तथा चुनाव के दौरान किसी भी तरह की अव्यवस्था चाहे शांति की हो या आवागमन की। उससे लोगों को रूबरू न होना पड़े।