भोपाल, १७ नवंबर ।
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में यूं तो न जाने कितने ही वाकये होते होंगे लेकिन इन दिनों एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें दिख रहा है कि डीएसपी साहब की गाड़ी भोपाल में एक सब्जी की दुकान पर रुकती है और गाड़ी में बैठे डीएसपी साहब दुकानदार को बुलाते हैं। पुलिसवाले को देखकर सब्जीवाला डर जाता है वह घबराता हुआ पुलिसवाले के पास पहुंचता है और तभी सब्जीवाला पहचान लेता है कि एक समय उसके यहां से फ्री सब्जी ले जाने वाला पढऩे वाला लडक़ा आज एक डीएसपी बन गया है।इस प्यारी सी घटना का वीडियो मध्य प्रदेश के डीएसपी संतोष पटेल ने अपने एक्स हैंडल पर शेयर किया। वीडियो में देख सकते हैं डीएसपी संतोष पटेल ने सब्जीवाले से उसका नाम पूछा और उसने अपना नाम सलमान बताया। इतना सुनते ही डीएसपी संतोष पटेल गाड़ी से उतरकर सलमान को अपने गले से लगा लेते हैं। डीएसपी संतोष पटेल इस समय ग्वालियर में तैनात हैं।वीडियो के मुताबिक, चौदह साल पहले, भोपाल में इंजीनियरिंग की पढ़ाई के दौरान संतोष पटेल को एक कठिन वित्तीय स्थिति का सामना करना पड़ा, जिसके कारण उन्हें अक्सर भोजन का खर्च उठाने के लिए संघर्ष करना पड़ता था। उस कठिन समय के दौरान, स्थानीय सब्जी विक्रेता सलमान ही थे, जिन्होंने पटेल को मुफ्त में सब्जियां देकर उनकी मदद की। क्योंकि उन दिनों बाहर खाने के भी पैसे नहीं होते थे तभी सलमान उन्हें एक बैंगन और एक टमाटर देते थे जिसका बाद उनको खाना मिलता था। पटेल की कहानी सुन और उनका सलमान को अभी भी याद रखना लोगों को भावुक कर रहा है।वीडियो में डीएसपी पटेल कहते हैं कि मैं सलमान खान से तब मिला जब मैं भोपाल में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा था। वह मेरी स्थिति को समझते थे और मुझे मुफ्त में सब्जियां देते थे। 14 साल बाद अचानक मिलने पर तो हम दोनों को बहुत खुशी हुई। बुरे वक्त में जो आपका साथ दे उसे भूल जाना किसी पाप से कम नहीं है। एक व्यक्ति को कृतघ्न नहीं होना चाहिए।