कोरबा। शातिर चोरों ने पिछली रात जिला परिवहन कार्यालय परिसर में संचालित हो रही 7 दुकानों को टारगेट करते हुए कई सामान पार कर दिया। इनमें लोकसेवा केन्द्र से लेकर स्टेशनरी, डेली नीड्य और अन्य दुकाने शामिल है। दिन भर काम करने के बाद संचालक रात को दुकान बंद कर घर चले गए। आज सुबह उन्होंने यहां पहुंचकर देखा तो सिर पीट लिया। सिविल लाईन पुलिस थाना क्षेत्रातंगर्त हुई इस घटना ने नाईट पेट्रोलिंग के दावों की हवा निकालकर रख दी।