जांजगीर-चांपा। दिल्ली पब्लिक स्कूल जाँजगीर-चाँपा में छात्र परिषद का अलंकरण एवं शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला जाँजगीर-चाँपा के सुपरीटेन्डेंट ऑफ पुलिस विवेक शुक्ला एवं विशिष्ट अतिथि विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती कल्पना सिंह उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि विवेक शुक्ला ने उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं सहित अभिभावकों को संबोधित करते हुए उन्होंने विद्यार्थियों को सर्वांगीण विकास पर जोर देने के लिए अभिप्रेरित किया। साथ ही उन्होने विद्यालय के कक्षा 9वीं से 12वीं तक के सीनियर विद्यार्थियों को मोबाईल फोन एवं इंटरनेट के सदुपयोग करने, साथ ही उन्होने हेलमेट की उपयोगिता पर जोर दिया। तन्तर मुख्य अतिथि के द्वारा नवनिर्वाचित छात्र संघ पदाधिकारी हेड बॉय के रूप में अद्रित तिवारी कक्षा 12वीं ब तथा हेड गर्ल अपूर्वा श्रीवास कक्षा 12वीं ब, क्रीड़ा सचिव भावेश अहीर कक्षा 12 ब एवं एरिना तिग्गा कक्षा 12वीं ब, सांस्कृतिक सचिव-भूमिका सोनी कक्षा 12वीं अ, वही आकाश सदन कप्तान मयंक दिवाकर तथा आस्था पटेल, अग्नि सदन कप्तान अभिजीत सोनी तथा मानसी जगत, पृथ्वी सदन कप्तान आरुष शर्मा तथा डॉली सोनी, वही वायु सदन कप्तान आशुतोष मिश्रा तथा ख्वाहिश शेख को सैश एवं बैज प्रदान कर उन्हें आदर्श-परंपरा और अनुशासन को अक्षुण्ण बनाए रखने के लिए शपथ ग्रहण करायी।
कार्यक्रम के दौरान गत शैक्षणिक सत्र 2023 24 के कक्षा दसवीं एवं 12वीं की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों में समीक्षा साहू, जान्ह्वी घृतलहरें, अन्वेषा जायसवाल, खुशी साव, ख्वाहिश शेख एवं प्रद्योत पाण्डेय को कक्षा दसवीं तथा श्रेय सोनी, मानस मिश्रा तथा साहिल मोदी को कक्षा 12वीं में, साथ ही साथ विशिष्ट परीक्षाओं में महत्वपूर्ण स्थान अर्जित करने वाले समस्त विद्यार्थियों सहित शिक्षिका रिताजली सराफ को सम्मानित करते हुए उन्हें प्रशस्ति पत्र एवं बच्चों के अभिभावकों को शॉल, श्रीफल एवं बालवृक्ष भेंट कर मुख्य अतिथि के हाथों सम्मानित किया गया।
सम्पूर्ण कार्यक्रम का मार्गदर्शन तथा व्यवस्था प्रिस राय, विद्यालय के क्रीडा विभागाध्यक्ष दीपक बर्थवाल, प्रिंस राज सिंह, दिव्या कश्यप ने किया।