
जांजगीर चांपा। विद्यालय ‘दिल्ली पब्लिक स्कूल जांजगीर चांपा’ में 15 अगस्त 2023 को आजादी के 76 वे वर्ष पूर्ण होने एवं आजादी के 77 वें अमृत महोत्सव के शुभ अवसर पर विद्यालय परिसर में मुख्य अतिथि रहे विद्यालय के प्राचार्य आशीष पाण्डेय द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं, शिक्षकीय एवं गैर शिक्षकीय स्टाफ सहित विशेष रूप से विद्यालय के प्रशासनिक प्रमुख सृष्टि पाण्डेय एवं सौरभ सतपथी की गरिमामयी उपस्थिति में तिरंगे झण्डे को सभी के द्वारा सलामी देकर बड़े उत्साह के साथ एवं सम्मानपूर्वक राष्ट्रगान गाया गया। अतिथियों का स्वागत तिलक ,बैच लगाकर एवं पुष्पगुच्छ भेट कर किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में विद्यालय के विभिन्न छात्र छात्राओं ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत कर सभी अतिथियों को मंत्रमुग्ध कर दिया। तत्पश्चात विद्यालय के छात्र छात्राओं ने देशभक्ति से ओतप्रोत मनमोहक गीत के माध्यम से बड़े उत्साह के साथ नृत्य प्रस्तुत किया, जो सभी दर्शकों के लिए प्रेरणास्पद रहा। इसी कड़ी में विद्यालय के प्राचार्य आशीष पाण्डेय ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएँ प्रेषित करते हुए हमारे देश की स्वतंत्रता के लिए अपना सर्वस्व समर्पित करने वाले शहीदों का पुण्य स्मरण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने स्वतंत्रता का वर्तमान परिप्रेक्ष्य में महत्व समझाते हुए अपने उद्बोधन में स्वच्छंदता एवं स्वतंत्रता के भेद को परिलक्षित करते हुए बताया कि जब हम अपने व्यक्तिगत इच्छाओं एवं आवश्यकताओं की पूर्ति, बिना किसी के बारे में विचार करते हुए, करते हैं, तब यह स्वतंत्रता नहीं, अपितु स्वच्छंदता है। परंतु जब हम अपने सभी आवश्यकताओं की पूर्ति दूसरों के हित और अहित को ध्यान में रखते हुए करते हैं, तब यह स्वतंत्रता कहलाती है। स्वच्छंदता पशु की प्रवृत्ति होती है, जबकि स्वतंत्रता मनुष्य की।





















