चांपा। केन्द्रीय माध्यमिक – शिक्षा बोर्ड द्वारा सोमवार को घोषित कक्षा दसवीं व बारहवीं के परिणाम में ‘दिल्ली पब्लिक स्कूल जांजगीर- चांपा के छात्र-छात्राओं ने परचम लहराया। कक्षा दसवीं व बारहवीं सीबीएसई बोर्ड के 13 मई, 2024 को घोषित परीक्षा परिणाम में समस्त जांजगीर-चांपा जिले को गौरवान्वित करते हुए कक्षा 10वी की छात्रा समीक्षा साहू ने 95.8 प्रतिशत अंको के साथ विद्यालय में सर्वोच्च स्थान हासिल किया। इसी तरह द्वितीय स्थान जाह्नवीं घृतलहरे ने 94.6 – प्रतिशत एवं तृतीय स्थान अंबेषा जायसवाल ने 94 प्रतिशत प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया। 6 छात्र-छात्राओं ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए। इसी क्रम में खुशी साव 93.2 प्रतिशत, ख्वाईश शेख 93 प्रतिशत तथा प्रद्योत पाण्डेय ने 92.6 प्रतिशत अंकों के साथ
उच्चतम स्थान प्राप्त किया। कक्षा बारहवीं के छात्र श्रेय सोनी ने 94.2 प्रतिशत अंको के साथ विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। द्वितीय स्थान साहिल मोदी ने 92.2 प्रतिशत एवं तृतीय स्थान मानस मिश्रा ने 88.8 प्रतिशत अंक प्राप्त किया। कक्षा 12वीं के छात्र-छात्राओं का परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट रहा। छात्रों की इस सफलता पर विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष राजकिशोर देवांगन एवं विद्यालय की प्राचार्या कल्पना सिंह ने सभी छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की।