
चांपा-जांजगीर। दिल्ली पब्लिक स्कूल चांपा ’में दिनांक 18 जुलाई 2023 मंगलवार को छात्र परिषद का शपथ ग्रहण समारोह सम्मानपूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राजकिशोर देवांगन तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में विद्यालय के प्राचार्य आशीष पाण्डेय उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती की पूजा अर्चना के साथ किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने स्वागत गीत एवं नृत्य प्रस्तुत किया गया। तत्पश्चात् स्वागत भाषण विद्यालय के शिक्षक अंग्रेजी विभाग प्रमुख के. के. तिवारी ने प्रस्तुत किया। तद्नंतर विद्यालय के प्राचार्य आशीष पाण्डेय ने अपने ओजस्वीपूर्ण भाषण में बताया कि यदि किसी व्यक्ति का लक्ष्य देश सेवा, समाज की सेवा का है, तो वह महान लक्ष्य है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष राजकिशोर देवांगन जी ने उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं सहित अभिभावकों को संबोधित करते हुए उक्त कार्यक्रम की प्रशंसा की एवं बच्चों के कुशल प्रदर्शन की सराहना करते हुए उन्होंने विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास पर जोर देने के लिए अभिप्रेरित किए। साथ ही साथ उन्होंने विद्यालय के काउंसिल मेम्बर्स को शुभकामनाएं प्रदान करते हुए, उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। मुख्य अतिथि द्वारा हेड बॉय के रूप में अंकितेश कुमार कक्षा बारहवीं ब, हेड गर्ल रश्मि बजरंग कक्षा बारहवीं ब, क्रीड़ा सचिव आयुष प्रधान कक्षा बारहवीं ब एवं पायल साहू कक्षा बारहवीं ब, सांस्कृतिक सचिव साक्षी साहू कक्षा बारहवीं ब, आकाश सदन कप्तान नितेश सिंह तथा टिंकल साहू, अग्नि सदन कप्तान चेतन सिंह तथा संस्कृति सिंह, पृथ्वी सदन कप्तान हर्ष कुमार झा तथा कनक शर्मा एवं वायु सदन कप्तान अद्वीत तिवारी तथा आस्था सिंह राठौर को सेशे एवं बैच प्रदान कर उन्हें आदर्श परंपरा और अनुशासन को अक्षुण्ण बनाए रखने के लिए शपथ ग्रहण कराई गई। कार्यक्रम के दौरान गत शैक्षणिक सत्र 2022-23 के 10वीं एवं 12वीं की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों में आर्यजीत प्रसाद, रेयांश शर्मा, सुजय देब, अजितेश सिंह राठौर, आयुषी जैन, कनक शर्मा, हर्ष कुमार झा को कक्षा दसवीं तथा आदर्श अग्रवाल को कक्षा बारहवीं में, साथ ही साथ विशिष्ट परीक्षा जैसे नीट एवं जे.ई. आदि प्रतियोगी परीक्षा में महत्वपूर्ण स्थान अर्जित करने वालेे विद्यार्थी मिल्की खूँटे, मो. महेशाद एवं धु्रव अग्रवाल को सम्मानित करते हुए उन्हें प्रशस्ती पत्र एवं उनके अभिभावकों को शाँल एवं बालवृक्ष भेंट कर मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि राजकिशोर देवांगन को विद्यालय की ओर से शाँल, श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर उनके प्रति आभार प्रकट किया गया। कार्यक्रम का सफलतापूर्वक संचालन विद्यालय के शिक्षक लोकेश गाबा एवं समस्त अतिथियो के प्रति आभार विद्यालय के शिक्षक शमशाद खान ने प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया।