सागबाड़ी में मिला ग्रामीण का शव
कोरबा। जिले के सीमांत क्षेत्र में हुई घटना में जनजाति परिवार के एक सदस्य की संदिग्ध मौत हो गई। उसका शव सागबाड़ी क्षेत्र में मिला। मोरगा पुलिस को पंचनामा की कार्यवाही के लिए पांच किलोमीटर की पदयात्रा करनी पड़ी।
बांगो पुलिस थाना अंतर्गत आने वाले मोरगा चौकी क्षेत्र में यह घटना हुई। यहां से पहुंचविहीन इलाके में 55 वर्षीय सुखनंदन सिंह नेताम की मौत होने की खबर सागबाड़ी के एक व्यक्ति ने पुलिस को दी। यह इलाका यहां से काफी दूर है और संपर्क साधन से विहिन है। सूचना प्राप्त होने के बाद पुलिस की टीम ने गांव के लिए कूच किया। चौकी प्रभारी भीम सिंह यादव ने बताया कि नेताम की मौत पानी में डूबने से हुई। उसके शव को आसपास के लोगों ने देखा। जिस तरीके से सूचित किया गया उससे लगा कि मामला गंभीर हो सकता है। वहां जाने पर पता चला कि सागबाड़ी नामक जंगल में एक स्थान पर पानी भरा हुआ था और वहां नेताम मृत पड़ा था। पूछताछ करने पर लोगों ने बताया कि वह शराब पीने का आदी था। कयास लगाया जा रहा है कि अधिक मात्रा में शराब पीने के कारण वह उस स्थान तक पहुंचा होगा और फिर घर नहीं लौट सका। बीएनएसएस के तहत मर्ग कायम किया गया है। शव पीएम के लिए भेजा है।