लखनपुर। थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जमगला टिकरापारा में बुधवार की दोपहर कुएं में डूबने से युवक की मौत हो गई।चिकित्सकों द्वारा मृत घोषित करने उपरांत क्षुब्ध स्वजन द्वारा युवक के शव को मेडिकल कालेज अस्पताल अंबिकापुर लेकर पहुंचे। स्वास्थ्य विभाग के द्वारा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के मोर्चरी में शव को रखवाया। स्वजन के द्वारा हत्या की आंशका जाहिर की जा रही है। जानकारी के अनुसार भुवनेश्वर ( 22) ग्राम जमगला टिकरापारा थाना लखनपुर निवासी घर के बाड़ी से लगे कुएं में डूबा हुआ मिला। स्वजन द्वारा ग्रामीणों की मदद से कुएं से युवक को बाहर निकाला गया। उपचार हेतु लखनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। यहां चिकित्सकों द्वारा उसे मृत घोषित किया गया। वत कहकर उपचार हेतु मेडिकल कालेज अस्पताल पहुंचे। मेडिकल कालेज अस्पताल के चिकित्सकों द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया।