नईदिल्ली, १२ सितम्बर । पाल। उदयनिधि स्टालिन और फिल्म अभिनेता प्रकाश राज के सनातन धर्म पर दिए गए बयान पर प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि जो भी लोग सनातन धर्म को डेंगू, मलेरिया, एड्स और कुष्ठ रोग बता रहे हैं, भगवान उन्हें इन बीमारियों का सुख दें।दरअसल, सोमवार को भोपाल की सांसद प्रज्ञा सिंह साध्वी भेल के खिलाफ वेतन वृद्धि के लिए धरने पर बैठे ठेका श्रमिकों का धरना समाप्त कराने के लिए पहुंची थी। यहीं पर भेल फाउंड्री गेट पर उन्होंने सनातन धर्म के खिलाफ बोलने वालों पर हमला बोलते हुए कहा कि सनातन धर्म ही धर्म है, बाकी तो मत और पंथ हैं। सनातन धर्म को समाप्त करने की किसी की कोई औकात नहीं है, जो कह रहे हैं कि सनातन धर्म डेंगू, मलेरिया, एड्स, कुष्ठ है। ईश्वर उन्हें इन बीमारियों का सुख दे। सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि के सनातन धर्म वाले बयान की आलोचना की। इसके साथ ही, उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को भी घेरा। उन्होंने कहा कि किसी जीव को मार करके इस तरह खा लेना, यह लोग धर्मी नहीं, विधर्मी हैं, कुछ भी कर सकते हैं।