बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आई है। जहां डेंगू से पीडि़त एक मरीज ने दम तोड़ा है। जिले के गुरुर ब्लॉक के वनांचल ग्राम कंकालिन निवासी 16 वर्षीय रंजित मंडावी पिता संत राम मंडावी जो कि कांकेर जिले के चारामा ब्लॉक स्तिथ सामूदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 2६ जुलाई की रात करीबन साढ़े 7 बजे बुखार की हालत में भर्ती किया गया था। अगले दिन यानि कि 26 जुलाई रंजित की लैब रिपोर्ट में मलेरिया और डेंगू पॉजिटिव पाया गया। जिससे उसकी हॉस्पिटल में ही मृत्यु हो गई। प्राप्त जानकारी अनुसार घटना के बाद आदिवासी समाज व ग्रामीणों ने हॉस्पिटल परिसर में जमकर हंगामा किया। जिसके कारण सीएमएचओ कांकेर ने तत्काल घटना की जांच के लिए तीन सदस्यों की टीम बनाने का आदेश जारी करते हुए घटना की पुष्टि करने कहा। जांच रिपोर्ट में मृतक बालक का मलेरिया व डेंगू पॉजिटिव के कारण मृत होना बताया गया है। वही कांकेर सीएमएचओ ने जांच हेतु जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. ओपी शंखवार, डीएलओ डॉ. सुनील कुमार सोनी, नोडल क्षय नियंत्रण कार्यक्रम डॉ. केके ध्रुव को नियुक्त किया है।