भटगांव। पुलिस अधीक्षक आइकल्याण एलिसेला के निर्देशन में पुलिस के द्वारा सजग सूरजपुर अभियान चलाया जा रहा है जिसके माध्यम से अवैध कार्यो में लिप्त लोगों की सूचना पुलिस देने के लिए लोगों को सजग किया जा रहा है। इसका सार्थक परिणाम भी अब दिखने लगा है। इसी क्रम में भटगांव पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम बंशीपुर से जरही भटगांव की ओर एक मोटर साइकिल में दो व्यक्ति गांजा लेकर बिक्री करने जा रहे है। सूचना पर थाना भटगांव पुलिस ने जरही में घेराबंदी कर मोटर साइकिल सहित रोहित देवांगन पिता कलिन्दर उम्र 21 वर्ष व रूपन सिंह उर्फ जमालू पिता रामा सिंह उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम बंशीपुर, थाना भटगांव को पकड़ा। इनके कब्जे से सात किलो 270 ग्राम मादक पदार्थ गांजा जब्त किया गया। इसकी बाजार में कीमत करीब एक लाख 50 हजार रूपये बताई गई है। उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी भटगांव फर्दीनंद कुजूर, एसआई अश्विनी पाण्डेय, एएसआई लालचंद कुजूर, गुरू प्रसाद यादव, प्रधान आरक्षक सुन्दर लाल, पूरन चंद, रविनंद, शत्रुधन पोर्ते, करन सिह नेताम, आरक्षक मनोज जायसवाल, वाहिद हुसैन, विनोद प्रताप, संतोष जायसवाल, भोलाशंकर, रामचंद्र, प्रहलाद पैंकरा, विश्वरंजन व महिला आरक्षक आशा लकड़ा सक्रिय रहे।