जांजगीर-चांपा। मृत व्यक्ति के नाम 1 लाख 35 हजार केसीसी लोन निकालकर हजम करने के मामले में नए सिरे से जांच शुरू हो गई है। जिला सहकारी केंद्रीय बैंक बिलासपुर सीईओ के निर्देश पर गुरुवार जिला सहकारी केंद्रीय बैंक चांपा में दो सदस्यीय जांच टीम पहुंची। जांच टीम में मुलमुला के शाखा प्रबंधक रेशमलाल तिवारी शामिल हैं। जांच टीम ने सिवनी के समिति प्रबंधक ललित देवांगन सहित अन्य लोगों का बयान दर्ज किया तो वहीं दस्तावेज भी एकत्रित किया गया। इसी तरह जिला सहकारी बैंक चांपा के शाखा प्रबंधक सहित कर्मचारियों का बयान और दस्तावेज स्वीकार किया। जांच अधिकारियों ने बताया कि जांच की कार्रवाई पूरी कर जिला सहकारी केंद्रीय बैंक बिलासपुर सीईओ को प्रस्तुत किया जाएगा। जांच रिपोर्ट के आधार पर मामले में आगे कार्रवाई की जाएगी। सहकारी संस्थाएं जांजगीर के उप पंजीयक के निर्देश पर पहले ही इस पूरे मामले में जांच पूरी हो गई है। जिसमें सिवनी के समिति प्रबंधक ललित देवांगन सहित चार कर्मचारियों को दोषी ठहराया गया है। इस पूरे मामले में बैंक के शाखा प्रबंधक की भूमिका को भी संदिग्ध बताया गया है।