जांजगीर चांपा। कोलकाता के आर जी कर मेडिकल कॉलेज में महिला डॉक्टर के साथ हुई दरिंदगी से पूरे देश में आक्रोश है। वहीं देशभर के जूनियर व सीनियर डॉक्टर काम बंद कर प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी कड़ी में जिला अस्पताल के सभी डॉक्टरों ने भी घटना के विरोध में शुक्रवार की शाम कैंडल मार्च निकालकर मृत डॉक्टर को श्रद्धांजलि दी। वहीं उन्होंने आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा देने तथा उनकी सुरक्षा के लिए कानून बनाने की मांग की है। कोलकाता के आर जी कर अस्पताल में एक जूनियर महिला डॉक्टर से उस
वक्त रेप व हत्या की गई, जब वह ड्यूटी पर पदस्थ थी। वह अस्पताल के सेमिनार हॉल में देर रात आराम कर रही थी। इसी दौरान संजय रॉय नामक शख्स ने वारदात को अंजाम दिया। हालाकि पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है तथा जूनियर डॉक्टरों के भारी विरोध के बाद मामला जांच के लिए सीबीआई को सौंप दिया गया है। इसके बावजूद देशभर के डॉक्टरों में आक्रोश देखने को मिल रहा है। इसी कड़ी में शुक्रवार की शाम जिला के डॉक्टरों व अन्य स्टाफ ने कचहरी चौक से नेताजी चौक तक कैंडल मार्च निकालकर मृतका को श्रद्धांजलि दी तथा वी वांट जस्टिस के नारे लगाए। इस दौरान घटना के विरोध
आज रहे हड़ताल पर
जिला अस्पताल सीएचसी पीएचसी सहित सरकारी अस्पतालों के डॉक्टर आज 17 अगस्त को हड़ताल में रहेंगे। इस दौरान ओपीडी की सुविधा भी मरीजों को नहीं मिलेगी। डॉक्टर ओपीडी में भी नहीं बैठेंगे। इसको लेकर जिला अस्पताल में सूचना बोर्ड चस्पा कर दी गई। ऐसे में मरीजों को शनिवार को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। जिले में वर्तमान में ऐसे ही मौसमी बीमारी का प्रकोप बड़ा हुआ है।