
वाशिंगटन, २२ जुलाई [एजेंसी]।
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने तीन साल एलीन मर्सिडीज कैनन को न्यायाधीश नियुक्त किया था। अब कैनन गोपनीय दस्तावेज मामले की सुनवाई करेंगी। अमेरिकी जिला न्यायालय के न्यायाधीश एलीन कैनन ने पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप के खिलाफ गोपनीय दस्तावेज मामले की सुनवाई के लिए 20 मई 2024 की तारीख निर्धारित की है। अगर जूरी पूर्व राष्ट्रपति को दोषी पाती है तो कैनन को सजा का फैसला करना होगा। माना जा रहा है कि न्यायाधीश ने सुनवाई के लिए अगले साल मई का वक्त इस लिए तय किया है क्योंकि अभियोजकों ने इस वर्ष दिसंबर से सुनवाई शुरू करने का अनुरोध किया था। वहीं, बचाव पक्ष के वकीलों ने अगले वर्ष होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के बाद मामले की सुनवाई का अनुरोध किया था।इस हाईटेक ट्रायल में जज कैनन की नियुक्ति से एक नया विवाद खड़ा हो गया है। ट्रंप पर आरोप हैं कि उन्होंने सैंकड़ों गोपनीय दस्तावेजों को अवैध तरीके से फ्लोरिडा स्थित अपने घर में जानबूझकर रखा था।
पूर्व राष्ट्रपति पर न्याय में बाधा डालने और संघीय कानून प्रवर्तन अधिकारियों से झूठ बोलने के 37 आरोप लगाए गए हैं। ट्रंप को कुछ मामलों में 20 साल तक की सजा हो सकता है। अमेरिका के राष्ट्रपति रहते हुए डोनाल्ड ट्रंप ने एलेन मर्सिडीज कैनन को साल 2020 में आजीवन पद के लिए नामांकित किया था। कैनन का जन्म कोलंबिया में हुआ था और वह फ्लोरिडा में पली बढ़ीं। उनकी मां बचपन में ही क्यूबा से अमेरिका आ गई थीं। कैनन ने अपनी स्नातक की डिग्री ड्यूक विश्वविद्यालय से और कानून की डिग्री मिशिगन विश्वविद्यालय से प्राप्त की। मिशिगन विश्वविद्यालय को अमेरिका के शीर्ष 10 कानून स्कूलों में जाना जाता है।
—————
















