वाशिंगटन , ०६ नवंबर।
अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतगणना जारी है। डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस के खिलाफ मुकाबले में रिपब्लिकन प्रत्याशी डोनाल्ड ट्रंप ने बहुमत हासिल कर लिया है।इस तरह ट्रंप का एक बार फिर राष्ट्रपति बनना लगभग तय है। अमेरिका के 131 सालों के इतिहास में यह पहला मौका है जब कोई हारा हुआ उम्मीदवार (2020 राष्ट्रपति चुनाव) जीत हासिल करने जा रहा है। इसके तत्काल बाद मतगणना शुरू हो गई थी। फिर एक-एक कर राज्यों के परिणाम आना शुरू हो गए। डोनाल्ड ट्रंप ने शुरू से बढ़त बनाई रखी है। अमेरिका में कुल 538 इलेक्टोरल वोट हैं और जीत के लिए 270 वोट की जरूरत होती है। अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप के एक बार फिर राष्ट्रपति बनने की उम्मीद का असर भारत में शेयर बाजार पर भी देखने को मिल रहा है। सुबह से ट्रंप आगे चल रहे हैं और इसका असर यह हुआ कि भारतीय शेयर बाजार 250 अंक की बढ़त के साथ खुला। 10 बजे बाद यह बढ़त 615 अंक की हो गई और सेंसेक्स 80 हजार के स्तर को पार कर गया।अब तक के परिणामों से स्पष्ट है कि 7 स्विंग स्टेट (पेंसिल्वेनिया, मिशिगन, विस्कॉन्सिन, जॉर्जिया, नवादा, एरिजोना और नॉर्थ कैरोलिना) की तय करेंगे कि परिणाम क्या होगा।अब तक के परिणामों के मुताबिक, इन 7 राज्यों में से 2 राज्यों में डोनाल्ड ट्रंप जीते हैं और 2 में कमला हैरिस विजयी हुई हैं। शेष में कहीं वोटिंग जारी है, तो कहीं मतगणना शुरू नहीं हुई है।विस्कॉन्सिन और नॉर्थ कैरोलिना में ट्रंप जीत हासिल करने में कामयाब रहे हैं। अब तक के ट्रैंड और नतीजों में कमला हैरिस पीछे हैं और ट्रंप जीत की ओर बढ़ रहे हैं। आज ही पूरा परिणाम आ सकता है।कैलिफोर्निया की भूमिका अभी अहम होने जा रही है। यहां 54 इलेक्टोरल वोट हैं। परंपरागत रूप से यह राज्य कमला हैरिस की पार्टी के खाते में जाता रहा है। यहां काउंटिंग जारी है।टेक्सास में डोनाल्ड ट्रंप ने जीत दर्ज की है।
उनको यहां 40 इलेक्टोरल वोट मिले हैं। वहीं न्यूयॉर्क डेमोक्रेटिक पार्टी का गढ़ रहा है। यहां कमला हैरिस को जीत मिली है। अब तक के नतीजों के मुताबिक, दक्षिण कैरोलिना, इंडियाना, केंटकी, मिसिसिपी और मिसौरी में ट्रम्प को विजेता घोषित किया जा चुका है। जबकि कमला हैरिस को इलिनोइस और रोड आइलैंड में विजेता घोषित हुई हैं।