मिलवाकी। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर हमले के बाद रिपब्लिकन पार्टी में उनका समर्थन और बढ़ गया है। पार्टी में राष्ट्रपति पद का प्रत्याशी बनने की होड़ में शामिल रहे रॉन डिसैंटिस, निक्की हेली व विवेक रामास्वामी जैसे प्रतिद्वंद्वी ट्रंप के पक्ष में लामबंद हो गए हैं। रिपब्लिकन पार्टी की ओर से औपचारिक रूप से राष्ट्रपति प्रत्याशी घोषित करने के लिए मिलवाकी में आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन में इन नेताओं ने ट्रंप का खुलकर समर्थन करते हुए एकता का संदेश दिया। सम्मेलन में बहुत से समर्थक ट्रंप पर हमले के बाद उन्हीं की तरह दाएं कान में पट्टी बांधकर पहुंचे। भारतवंशी निक्की हेली राष्ट्रपति पद की प्रत्याशी बनने की दावेदारी के अभियान के दौरान ट्रंप को इस पद के अयोग्य ठहरा चुकी हैं। उन्होंने राष्ट्रीय सम्मेलन में अपने समर्थकों से कहा कि देश को बचाने के लिए वे डेमोक्रेटिक राष्ट्रपति जो बाइडन के बजाय ट्रंप को वोट दें। इसी तरह शुरुआत में ही राष्ट्रपति प्रत्याशी की दौड़ से बाहर होने वाले फ्लोरिडा के गवर्नर डिसैंटिस ने जब सम्मेलन में जो बाइडन पर निशाना साधा तो भीड़ ने उत्साह से स्वागत किया।