
वाशिंगटन, 0२ अगस्त । अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ मंगलवार को 2020 के चुनाव परिणाम को पलटने की कोशिश के लिए आरोप लगाए गए। डोनाल्ड ट्रंप पर मंगलवार को चार महीने में तीसरी बार आपराधिक आरोप लगाए गए। डोनाल्ड ट्रंप को चुनावी हार की भरपाई करने और सत्ता के हस्तांतरण को विफल करने के प्रयास के लिए संघीय जांच में आरोपी ठहराया गया। इससे पहले ट्रंप ने इसकी आशंका जताई थी। ट्रंप ने मंगलवार को कहा कि उनके खिलाफ नए अभियोग की घोषणा हो सकती है।ट्रंप ने कहा कि उन्होंने सुना है कि वकील जैक स्मिथ स्थानीय समयानुसार शाम पांच बजे उनके खिलाफ अभियोग की घोषणा करेंगे। ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में इसकी जानकारी दी।डोनाल्ड ट्रंप दो मामलों में आपराधिक आरोपों का सामना कर रहे हैं। वह अगले साल होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए अभियान चला रहे हैं।