
जांजगीर चांपा। ठडगाबहरा चौक बलौदा में रोड एक्सीडेंट से परमेश्वर कुर्रे का देहांत हो जाने पर ठडगाबहरा के लोगों के द्वारा मेन रोड में आने जाने वाले को रास्ता रोककर चक्का जाम कर फंसे हुए लोगों को मां बहन की गंदी गंदी गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए शराब पीने व परिजनों को मुआवजा पैसा की मांग कर ड्राइवरों को मारपीट करने से चोट आई थी।
आरोपिगण द्वारा गाडिय़ों के कांच की शीशाए लाइट को तोडफ़ोड़ कर नुकसान किए की रिपोर्ट पर पूर्व में 04 आरोपी को गिरफ्तार भेजा जा चुका है न्यायिक रिमांड पर एवम 01 विधि से संघर्षरत बालक को बाल संप्रेक्षण गृह। प्रकरण के फरार आरोपी शिवनाथ भारद्वाज उम्र 30 वर्ष,अजय बंजारे उम्र 30 साल दोनो निवासी ठडगबहरा थाना बलौदा को आज दिनांक 19.07.2023 को गिरफ्तारी कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बलौदा उप निरी. गोपाल सतपथी, प्र.आर. जगदीश अजय, आरक्षक हेमंत साहू , संतोष रात्रे , रामभरोश महेश राज, का सराहनीय योगदान रहा।