ढेलवाडीह कॉलोनी का एटीएम वाटर बिगड़ा

कोरबा। गर्मी के मौसम आते ही ढेहलाडीह कॉलोनी में पेयजल की समस्या उत्पन्न हो जाती है। पेयजल की समस्या को दूर करने के लिए एसईकेएमसी के कार्यकर्ता ने मांग पत्र सौपा है इस मांग पद्ध पर आईआर बैठक में चर्चा की जाएगी। कार्यक्र र्ताओं का कहना है कि कॉलोनी में मंदिर के निकट लगा हुआ । एमटीएम वाटर बिगड़ गया है। जिसको बनाण् की जरूरत है। कामगारों को आजे जाते समय पेयजल की आवश्कता पड़ती है। इस तरह कॉलोनी मार्ग पर ट्राकों की लंबी लाईन लगी रहती है। ट्रक चलने का मार्ग की दशा खराब हो गई है। मार्ग का निर्माण किए जाना जरूरी है। संयुक्त सलाहकार समिति के संदीप राय के नेतृत्व में श्यामसुंदर अजीत सिंह संतोष साहू अशोक मंडल में उदेश्वर नायक, संजय सिंह, धनीराम,चंदराम ने कई समस्यों का मांग पत्र सौंपा।

RO No. 13467/10