कोरबा। माध्यमिक शिक्षा मंडल की हाईस्कूल और हायर सेकेंडरी बोर्ड की परीक्षा मार्च की शुरुआत से हो रही है। विद्यार्थियों को इस दौर में तनाव से मुक्त रखा जाए, इस पर भी ध्यान दिया जा रहा है। मंडल ने कई विशेषज्ञों को इसके लिए काम पर लगाना तय किया है जो विद्यार्थियों को प्रतिदिन मार्गदर्शन देंगे। कोरबा सहित सभी जिलों के केंद्राध्यक्षों को इस बारे में एक परिपत्र जारी किया गया है। माध्यमिक शिक्षा मंडल के उपसचिव ने बताया कि मंडल के द्वारा पिछले वर्षों में प्राप्त परिणामों के आधार पर इस वर्ष भी बोर्ड परीक्षा से ठीक पहले विद्यार्थियों को उचित मार्गदर्शन दिया जाएगा। मंडल का अनुभव रहा है कि परीक्षा से पहले विद्यार्थियों के मन मस्तिष्क में कई कारणों से डर और चिंता के भाव बने रहते हैं। इसका नकारात्मक प्रभाव परीक्षा की अवधि में विद्यार्थियों के प्रदर्शन पर पड़ता है। इसलिए विद्यार्थियों की समस्याओं के निराकरण के लिए हेल्पलाइन 2024 का संचालन 22 फरवरी से 22 मार्च तक किया जाएगा। इसके अंतर्गत विद्यार्थियों को परीक्षा से संबंधित जानकारी दी जाएगी और परीक्षा से होने वाले तनाव को लेकर आवश्यक मार्गदर्शन भी दिया जाएगा। रविवार और अवकाश को छोड़कर सभी दिन हेल्पलाइन की सेवाएं सुबह 10.30 से शाम 6 बजे तक प्राप्त होंगीं। शिक्षा मंडल ने इसके लिए एक टोल फ्री नंबर 18002334363 जारी किया है। सभी ऐसे विद्यार्थी जिन्हें किसी भी तरह की शंका है या शिकायत है वे इस नंबर पर डायल कर संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।