कोरबा। हसदेव नदी के डुबान क्षेत्र में मछली पकडऩे के लिए लगाए गए जाल में एक युवती की लाश फंसी मिली। मृतक युवती की पहचान लिली राज के रूप में हुई है,जो छह माह पहले तमिलनाडु जाने के लिए निकली थी। जानकारी के मुताबिक कोरबी पुलिस चौकी क्षेत्र के चारपारा के आसपास गांव में रहने वाले ग्रामीण हसदेव नदी के डुबान क्षेत्र में मछली पकडऩे के लिए जाल लगाते हैं। सोमवार शाम को झिनपुरी में रहने वाले शिवकुमार आयम ने भी जाल लगाया था। मंगलवार की सुबह करीब 8 बजे जाल निकालने डुबान क्षेत्र में पहुंचा तो जाल में मछली की जगह युवती की लाश फंसी देख घबरा गया। शिवकुमार ने गांव लौटकर घटना की जानकारी सरपंच को दी। सरपंच ने पुलिस को खबर किया तब चौकी प्रभारी अफसर खान टीम के साथ मौके पर पहुंचे। शव को बाहर निकलवाकर पहचान कराई गई तो यह ग्राम फुलसर में रहने वाले दीप सिंह राज ने हुलिया और कपड़े के आधार पर अपनी 35 वर्षीय पुत्री लिली राज के रूप में की है।