
शिवरीनारायण। तहसील अधिवक्ता संघ शिवरीनारायण का निर्वाचन शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। मतदान में तहसील अधिवक्ता के अध्यक्ष
श्याम कुमार कश्यप को बनाया गया है तो वहीं उपाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी अरविंद कुमार चौधरी को दी गई है। ज्ञात हो कि तहसील अधिवक्ता संघ शिवरीनारायण का निर्वाचन 15 जनवरी को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। अध्यक्ष पद हेतु तीन प्रत्याशी मैदान में थे। जिसमें संघ के पूर्व अध्यक्ष जितेन्द्र तिवारी, श्याम सुन्दर कश्यप एवं सुभाष कुमार मिरी शामिल थे, निर्वाचन में सुभाष कुमार मिरी को 2 वोट, जितेन्द्र तिवारी को 13 वोट, श्याम सुन्दर कश्यप, को 14 वोट प्राप्त हुये। 1 वोट से श्याम सुन्दर कश्यप विजयी हुये। उपाध्यक्ष पद हेतु अरविन्द कुमार चौधरी, सचिव पद हेतु गजेन्द्र प्रसाद बंजारे, कोषाध्यक्ष पद हेतु देवनारायण माण्डले, सांस्कृतिक एवं कीड़ा सचिव पद हेतु ओमनारायण कश्यप, सहसचिव पद हेतु घनेश कुमार खाण्डेकर, ग्रंथालय सचिव-गजपाल जाहिरे तथा।कार्यकारिणी सदस्य हेतु सुरेन्द्र कुमार कश्यप व इतवारी प्रसाद यादव निर्वाचित हुये। मुख्य निर्वाचन अधिकारी भुवनेश्वर प्रसाद बंजारे, सहायक निर्वाचन अधिकारी जीवन लाल कश्यप व रथराम टण्डन ने चुनाव परिणाम की घोषणा किया तथा विजयी हुये नवनिर्वाचित सदस्यों को शुभकामनाएं दी।
*जांजगीर। नगरीय निकाय चुनाव के लिए फाइनल वोटर लिस्ट 18 जनवरी को जारी होगी। छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा प्रदेश के समस्त पंचायतों और नगरीय निकायों के आम निर्वाचन 2024-25 के लिए फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली तैयार करने के कार्यक्रम में संशोधन किया है। पहले निर्धारित तिथि 15 जनवरी को बढ़ाकर अब 18 जनवरी किया गया है।