कोरबा। लूट के एक प्रकरण में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एक महीने से अधिक समय से वे फरार चल रहे थे। प्रकरण में इनके कुछ और साथी अब भी फरार हैं जिनकी खोज पुलिस कर रही है।
कोरबा जिले के बांगो पुलिस थाना के अंतर्गत 31 अगस्त को यह घटना पचरा में हुई थी। यहां पर जल संसाधन विभाग के द्वारा तान नदी पर एनीकट का निर्माण कराया जा रहा है। विभाग ने एक ठेका कंपनी को इसके लिए एजेेंसी बनाया है। कामकाज के सिलसिले में नदी के पास ही ठेका कंपनी की साइट संचालित है जहां निर्माण सामाग्री का भंडारण किया गया है। इनमें लाखों की मशीन के अलावा सरिया, एंगल और अन्य मटेरियल शामिल है। काम चूंकि लंबे समय तक चलना है और इसके लिए कंपनी की ओर से काफी निवेश किया गया है इसलिए निगरानी भी जरूरी है। इन कारणों से यहां पर दो चौकीदारों को रखा गया है। खबर के अनुसार 31 अगस्त की रात्रि को यहां कुछ नकाबपोश पहुंचे थे। उन्होंने चौकीदारों को बंधक बनाने के साथ नगद 14 हजार और कई सामान लूट लिए और फरार हो गए। कर्मियों ने अपने ठेकेदार जयेश मिश्रा को इस बारे में जानकारी दी। उसने अगले दिवस इसकी रिपोर्ट बांगो थाना में दर्ज कराई। लूट का मामला दर्ज करते हुए पुलिस जांच पड़ताल में जुटी। बताया गया कि इस सिलसिले में उस दौरान प्राप्त इनपुट के आधार पर सात आरोपियों को दबोच लिया गया था जबकि गिरफ्तार आरोपियों के बयान के मुताबिक कटघोरा के पूंछापारा निवासी सलमान व मेला ग्राउंड निवासी जिशान मोहम्मद फरार चल रहे थे। इन्हें एक सूचना पर गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में उन्होंने तान एनीकट क्षेत्र में लूट की घटना करना स्वीकार किया। यह कार्रवाई एसपी राजेश कुकरेजा के निर्देश पर की गई। आरोपियों के विरूद्ध 331 (4), 309 (4), 310(2) बीएनएस के अंतर्गत कार्रवाई की गई है।
साजिश के तहत रचा था पूरा प्लान
तान एनीकट क्षेत्र में लूट के इस घटनाक्रम को साजिश के तहत प्लान किया गया था। अब तक कि जांच और पूछताछ में कई और आरोपियों के शामिल होने की बात सामने आ रही है। उनकी तलाश का काम जारी है। जल्द ही इसे हल किया जाएगा। इलाके में संगीन अपराधों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस लगातार पेट्रोलिंग कर रही है। यह काम जारी रहेगा।
-उषा सोंधिया, टीआई बांगो