कोरबा। हरदीबाजार व तिवरता क्षेत्र के नागरिक इन दिनों बिजली की समस्या से जूझ रहे हैं। दिन भर बिजली गुल रहने के बाद शाम को थोड़ी देर के लिए बिजली आती है इसके बाद फिर चली जाती है जिसके चलते ग्रामीणों में व्यापक आक्रोश है। भाजपा नेता हरिश थरवानी, उत्तम पटेल, रामगोपाल पंउित ने इस समस्या को अधिकारियों के सामने रखा था। इसके बाद भी समस्या यथावत बनी हुई है। हरदीबाजार क्षेत्र में भी लाग बिजली समस्या से परेशान है। इस क्षेत्र के चुलेश्वर राठौर, नवरतन राजपूत के द्वारा भी शिकायत की गई थी। इसके बाद भी बिजली समस्या यथावत बनी हुई हे। इस संबंध में ग्रामीणों का कहना है कि भाजपा शासनकाल में लोगों को परेशानी नहीं होती थी। अब लगातार इस क्षेत्र में विद्युत गुल रहता है।