
कोरबा। दीपका थानांतर्गत ग्राम तिवरता के खाल्हेपारा में अपने घर में हाथभ_ी महुए की कच्ची शराब बनाकर अवैध रूप से बिक्री करने वाले युवक को कल शाम दीपका पुलिस ने रंगे हाथ पकडक़र उसके पास से 4 लीटर कच्ची शराब और बिक्री रकम 100 रुपए जब्त कर ली।
जानकारी के अनुसार विगत कुछ दिनों से दीपका थानांतर्गत ग्राम तिवरता के खाल्हेपारा में पवन कुमार मरकाम उम्र 37 पिता फेंकूलाल मरकाम अवैध रूप से महुए की कच्ची शराब बनाकर बिक्री करते चला आ रहा था। मुखबिर से सूचना मिलने पर दीपका टीआई अश्वनी राठौर ने अपने मातहत एएसआई अश्वनी निरंकारी, आरक्षक सुनील कंवर, जगजीवन कंवर तथा महिला आरक्षक संतोषी खूंटे को तिवरता में आरोपी के घर छापामार कार्रवाई के लिए रवाना किया। तिवरता पहुंचे एएसआई श्री निरंकारी ने अपने हमराह स्टाफ के साथ आरोपी पवन कुमार मरकाम को रंगे हाथ धर दबोचा। जिसके पास से डिस्पोजल गिलास, 4 लीटर कच्ची शराब, बिक्री रकम 100 रुपए जब्त कर आरोपी के विरूद्ध दीपका थाने के अपराध क्रमांक 362/23 धारा 34 (1) क, ख आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर उसे विचारण के लिए आज न्यायालय पेश किया जा रहा है।