नई दिल्ली। बीआरस नेता और दिल्ली के चर्चित शराब घोटाले में आरोपी के कविता की तबीयत खराब हो गई है। दिल्ली के तिहाड़ जेल में े के कविता की तबीयत बिगड़ गई थी। जिसके बाद के कविता को डीडीयू अस्पताल में भर्ती कराया गया है। DDU अस्पताल में चिकित्सक के कविता का इलाज कर रहे हैं। दिल्ली के कथित आबकारी नीति घोटाले में जांच एजेंसियों का आरोप है कि के कविता उस साउथ ग्रुप की हिस्सा थीं जिसने दिल्ली में शराब के ठेकों के लाइसेंस के लिए आप सरकार को घूस दी थी। दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद BRS नेता के कविता की तबीयत बिगड़ गई है. उन्हें DDU अस्पताल ले जाया गया है. के कविता दिल्ली शराब घोटाले से जुड़े मामले को लेकर जेल में बंद हैं। के. कविता के लेकर ईडी का दावा है कि आम आदमी पार्टी के नेताओं के लिए विजय नायर और दूसरे लोगों को ‘साउथ ग्रुप’ ने 100 करोड़ की रिश्वत दी थी. कविता, इस साउथ ग्रुप का हिस्सा थीं. इस ग्रुप में दक्षिण के राजनेता, नौकरशाह और कारोबारी हैं. ईडी के मुताबिक, के कविता ने 19-20 मार्च 2021 को आरोपी विजय नायर से मुलाकात की थी. कविता को ईडी ने इसी साल 15 मार्च को हैदराबाद से गिरफ्तार किया था.