कोरबा। वनमंडल कोरबा के कुदमुरा रेंज में मौजूद 21 हाथियों का दल बीती रात चचिया, तौलीपाली एवं लुदूखेत में धान की फसल को रौंदकर कुदमुरा जंगल के कक्ष क्रमांक 1140 में पहुंच गया और डेरा डाल दिया है। इससे पहले यह दल चचिया बीट के जंगल में था। कल शाम होने के बाद हाथियों ने मूवमेंट किया और ग्रामीणों के खेतों में पहुंचकर उत्पात मचाने के बाद लुदूखेत, तौलीपाली होते हुए कुदमुरा के जंगल पहुंच गया। हाथियों ने रास्ते में लुदूखेत व तौलीपाली में बड़ी मात्रा में किसानों की फसल को भी रौंद दिया है। हाथियों द्वारा रेंज के तीन गांवों में फसल रौंदे जाने की सूचना मिलने पर वन विभाग का अमला मौके पर पहुंचकर नुकसानी का आंकलन शूरू कर दिया है। एक अनुमान के मुताबिक हाथियों के ताजा उत्पात में ग्रामीणों को काफी चपत लगी है। कुदमुरा रेंजर श्री पैकरा ने बताया कि रेंज के तीन गांवों में हाथियों ने उत्पात मचाया है और ग्रामीणों की फसल को रोंद दिया है। हाथियों के उत्पात में हुए नुकसान का वास्तविक आंकड़ा सर्वे के बाद ही सामने आएगा। फिलहाल हजारों रुपए के नुकसान का अनुमान लगाया गया है। वन विभाग के कर्मचारी नुकसानी के आंकलन में लगे हुए हैं। उधर कटघोरा वनमंडल में भी हाथियों द्वारा फसल रौंदे जाने का सिलसिला जारी है। यहां के एतमानगर एवं केंदई रेंज में चार दर्जन से अधिक हाथियों का दल विचरण करने के साथ ही खेतों में उत्पात भी मचा रहा है। जिससे ग्रामीणों को लगातार आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है।