गाजियाबाद, १० सितम्बर । लिंक रोड थाना क्षेत्र के औद्योगिक क्षेत्र साइट चार में शनिवार शाम करीब चार बजे एक एलईडी और वॉशिंग मशीन के गोदाम व सर्विस सेंटर में आग लग गई। आग ने आसपास के दो गोदामों को चपेट में ले लिया। इस दौरान हीट से एक दो मंजिला इमारत गिर गई।अग्निशमन कर्मी 27 गाडिय़ों की मदद से रात 12 बजे तक आग पर काबू पाने में जुटे रहे। एफएसओ वैशाली चोटिल हो गई। उन्हें अस्पताल ले जाया गया। अन्य कोई हताहत नहीं हुआ है। औद्योगिक क्षेत्र साइट चार में दिल्ली ग्रेटर कैलाश के अमरजीत सिंह की दो मंजिला बिल्डिंग में एसवीएल के नाम से वाशिंग मशीन और एलईडी का गोदाम बना रखा है। यहां पर सर्विस सेंटर भी चलता है। शनिवार शाम करीब चार बजे अचानक पीछे की ओर आग लग गई। धुआं निकलता देखकर कर्मचारियों ने शोर मचाया।कुछ कर्मचारियों ने आग बुझाने के सिलेंडरों से बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग नहीं बुझी। अंदर करीब 25 कर्मचारी और अधिकारी थे। सभी बाहर की ओर भागे। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। आग भूतल, प्रथम और दूसरे तल तक पहुंच गई।सूचना अग्निशमन विभाग को दी गई। साहिबाबाद से तीन गाडिय़ां मौके पर पहुंची, लेकिन आग बढ़ती चली गई। आसमान में काले धुएं का गुबार नजर आ रहा था। वैशाली से तीन गाडिय़ां लेकर मुख्य अग्निनशमन अधिकारी मौके पर पहुंचे। आसपास की फैक्ट्रियों से लोगों को बाहर निकाला गया। आग को बुझाने का काम शुरू किया गया।करीब दो घंटे में आग को काबू किया गया। आग को ठंडा किया जा रहा था कि तभी अचानक दो मंजिला बिल्डिंग गिर गई। आग लगने के दौरान सिविल डिफेंस के वालेंटियर, औद्योगिक क्षेत्र एसोसिएशन के पदाधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। गोदाम में आग की लपटें इतनी तेज थीं कि एक ओर जन औषधि केंद्र पर सप्लाई होने वाली दवाइयों के गोदाम और एक ओर एलइडी के दो मंजिला गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया। दवाई के गोदाम में काम करने वाले करीब 40 कर्मचारी सुरक्षित बाहर आए गए थे। एलईडी के गोदाम में काम करने वाले भी बाहर थे। लेकिन दोनों में आग तेजी से फैली। कोतवाली घंटाघर समेत अन्य से गाडिय़ां मंगाई गईं। आसपास की फैक्ट्रियों से पानी लाकर आग को बुझाने का काम तेजी से किया गया।रात 12 बजे तक आग पर काबू पाने का काम जारी रहा।आग लगने के दौरान दो मंजिला इमारत के आसपास अग्निशमन कर्मी और पुलिसकर्मी पास में ही खड़े थे। तभी अचानक बिल्डिंग गिर गई। एफएसओ वैशाली कुंवर सिंह मलबे की चपेट में आने से चोटिल हो गए। सहायक पुलिस आयुक्त साहिबाबाद भास्कर वर्मा और मुख्य अग्निशमन अधिकारी राहुल पाल बाल बाल बच गए। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि चंद मिनट पहले ही बिल्डिंग पर अग्निशमन कर्मी चढ़कर आग बुझाने जा रहे थे, गनीमत रही कोई चढ़ा नहीं वरना बड़ा हादसा हो जाता। आग इतनी भीषण थी कि साहिबाबाद से तीन, वैशाली से तीन, घंटाघर से दो, मोदीनगर से एक, पिलखुआ से एक, हापुड़ से एक, टाटा कंपनी से एक, लोनी से एक, नोएडा से तीन, मेरठ और बुलंदशहर से मिलाकर 27 गाडिय़ां मौके पर बुलाई गईं। सभी गाडिय़ां कई फेरे लगाकर आग बुझाने में जुटी रहीं। आसपास की फैक्ट्रियों से पानी लिया गया।गोदाम में आग लगने की सूचना शाम करीब साढ़े चार बजे मिली थी। आग से दो मंजिला बिल्डिंग गिर गई। आसपास के दो गोदामों को भी चपेट में ले लिया। आसपास के जिलों को मिलाकर करीब 27 गाडिय़ों से आग बुझाने का काम किया गया। आग से एफएसओ वैशाली चोटिल हुए हैं। अन्य कोई हताहत नहीं हुआ है। आग लगने के कारण का अभी पता नहीं चल सका है। -राहुल पाल, मुख्य अग्निशमन अधिकारी, गाजियाबाद।