
पामगढ़। विकास खण्ड स्तरीय तीन दिवसीय बालवाड़ी प्रशिक्षण शिविर शासकीय महामाया उच्चतर नमाध्यमिक विद्यालय पामगढ़ में हुआ। समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बीईओ मोहनलाल कौशिक एवं अध्यक्षता ठ्ठअणिमा मिश्रा परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग थे।बालवाड़ी प्रशिक्षण के तीसरे दिन 62 प्राथमिक शिक्षक व आंगनवाड़ी कार्यकर्ता शामिल हुईं। प्रशिक्षण की शुरुआत सुगमकर्ता निधिलता जायसवाल द्वारा पहले दिन की समीक्षा के साथ हु। बीईओ ने कहा कि अगले क्रम में आंगन व बालवाड़ी में बच्चों को फ्री प्ले के मौके व उसके महत्व पर चर्चा के लिए टीएलएमसामाग्री के साथ प्रतिभागियों को अपने रुचि के कोने में शामिल होने के मौके दिए गए। उनके विभिन्न कोनों में उपलब्ध टीएलएम,सामाग्री पर अनुभवों को शामिल करते हुये चर्चा की गई। अगले क्रम में सर्किल टाइम की भी गतिविधि के माध्यम चर्चा की गई, जिसमें कई शिक्षकों ने इसके महत्व के संबंध में बच्चों के साथ साझा करते हुए जुडऩे के अनुभवों को साझा किया।अंत में प्रतिभागियों के तीन दिन के अनुभवों व सुझावों शामिल किया गया। विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी मोहन लाल कौशिक द्वारा प्रतिभागियों को बालवाड़ी से संदर्भित मार्गदर्शन व आगे बच्चों के साथ कार्य के लिए प्रोत्साहित किया गया। एवं कौशिक द्वारा सुगमकर्ताओं व सभी प्रशिक्षर्थियों को उपहार भेंट में दिया गया।इस प्रशिक्षण में निधि जायसवाल ,घनश्याम दिनकर प्रशिक्षक एवं अजीम प्रेम जी फाउंडेशन से नवनीत वर्मा की सहभागिता सराहनीय रही है।
























