जांजगीर। ज्ञानोदय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जांजगीर में तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन संपत्र हुआ। प्रतियोगिता में कक्षा नर्सरी से बारहवीं तक के हिन्दी व अंग्रेजी माध्यम के विद्यार्थियो ने विभिन्न खेलों में उत्साह के साथ भाग लिया। तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ विद्यालय के प्राचार्य डॉ. सुरेश यादव ने किया। इस अवसर पर उन्होंने अपने उद्बोधन में विद्यार्थियों से खेल भावना के साथ खेलने की अपील की। उन्होंने सफल होने की शुभकामना देते हुए कहा कि किसी भी संस्थान की सार्थकता उसके विद्यार्थियों की सफलता एवं उपलब्धियों से होती है। संस्थान के विद्यार्थी विद्यालय स्तर पर ही नहीं अपितु प्रदेश में भी नाम रोशन कर रहे हैं। प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों में खेल भावना और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देना होता है। खेलकूद से विद्यार्थियों का शरीर पुष्ट होता है साथ ही आत्मसम्मान, सामाजिकता और आत्मविश्वास को बेहतर बनाने में मदद मिलती है। यह उन्हें समय प्रबंधन और अनुशासन के बारे में भी सिखाता है। वरिष्ठ शिक्षक मूलचंद साव ने कहा कि खेलकूद शारीरिक स्वास्थ्य के लिए आवश्यक है ।
खेलकूद से अनुशासन, टीम भावना और नेतृत्व कौशल भी विकसित होता है। तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रभारी शिक्षक पुष्पेन्द्र राजनाथ और प्रिया कोसरे के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ । प्रतियोगिता में नर्सरी, केजी वन, केजी टू के लिए जलेबी दौडू, फ्राग रेस, 50 मीटर
फास्ट रेस, स्पून एण्ड मार्बल रेस, म्यूजिकल चेयर रेस, कक्षा पहली, दूसरी, तीसरी चौथी, पांचवी अंग्रेजी और हिन्दी माध्यम के जूनियर और सीनियर बालक-बालिकाओ के लिए कुर्सी दौड़, बोरा दौड़, रस्सी कूद, स्लो सायकल रेस, चम्मच दौड़, निडिल एण्ड थ्रेड रेस, कक्षा छठवी, सातवी, आठवी के जूनियर और सीनियर बालक और बालिकाओं के लिए स्लो सायकल रेस, बोरा दौड़, रस्सीकूद, खो-खो, कबाडी, पिठघोड़ी दौड़, चम्मच दौड़ समेत अन्य कक्षाओं के बच्चों के लिए विविध खेल स्पर्धाओं का आयोजन किया गया।