अकलतरा । केएसके महानदी पावर कंपनी लिमिटेड के भू- वित्यापित किसानों के द्वारा प्लांट प्रबंधन को ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें वर्ष 2019 के माह जून, जुलाई व अगस्त के लंबित पेंशन भुगतान मुख्य मुद्दा रहा। प्लांट प्रबंधन ने आश्वाशन दिया कि जल्द से जल्द भुगतान किया जाएगा। भू-वित्यापित जीवन निर्वाह भत्ता समिति के अध्यक्ष संजय कुमार सिंह के मार्गदर्शन में समिति के सचिव अविनाश सिंह व समिति के कोषाध्यक्ष बुधेश्वर सिंह एवं अन्य भू-विस्थापित सदस्य किसानों के साथ प्रबंधन से मुलाकात की गई जिसमें प्रति व्यक्ति बकाया राशि लगभग 26000 रुपए जो कि लगभग 5 साल से ज्यादा समय से लोंबत है उसका भुगतान करने की बात शालीनता से रखी गई, जिसका प्रतिउत्तर प्लांट प्रबंधन ने भी सकारात्मक हो कर दिया। जल्द ही इस प्रकरण का निपटारा करने के लिए प्रतिबद्ध है ये प्लांट प्रबंधन के द्वारा कहा गया। इस अवसर पर समिति की उपाध्यक्ष सविता नोरगे, देवेश सिंह, राजू गंधर्व, प्रजा जोगी, रघुवीर सोनवानी, संतोष भेड़पाल, उपेंद्र शांडिल्य, बबलू दुबे, जयनंदन कैवत्र्य, हुल्लास साहू, सनत कुमार साहू, राधे राठौर, आदि उपस्थित थे।