जांजगीर- चांपा। तीर्थयात्रा पर गई वृद्धा की बस से उतरते समय कार की ठोकर से मौत हो गई। वे एक निजी बस में अपने पति सहित गांव के 14 ग्रामीणों के साथ यात्रा पर गई थी। उनके शव को साथी यात्री वहां से लेकर गांव के लिए रवाना हो गए हैं। जानकारी के अनुसार जिले के नवागढ़ और शिवरीनारायण क्षेत्र के लगभग 100 तीर्थयात्री दो बस में 5 दिन पहले मथुरा वृंदावन पहुंचे थे, फिर वहां से दर्शन कर अयोध्या जाने के लिए निकले। लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे पर बांगरमऊ क्षेत्र के सिरधरपुर गांव के पास बस का टायर फट गया। चालक ने बस को सड़क के किनारे खड़ा कर दिया। साथ चल रही दूसरी बस भी पीछे खड़ी हो गई। बस में नवागढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम मुड़पार निवासी रामबाई साहू (65) पति बहरता साहू बैठी थी। बुधवार तड़के पांच बजे करीब बस से नीचे उतरकर लघुशंका के लिए मार्ग में ओवरटेक लेन की तरफ बढ़ रही थी। इसी बीच पीछे से आ रही अज्ञात कार ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। उन्हें बांगरमऊ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। इसकी सूचना साथ गए यात्रियों ने गांव में मोबाइल से उनके घर में दी। रामबाई के तीन बेटे गणेश राम साहू, निरंजन साहू और चितरंजन साहू हैं। गणेश और चितरंजन वेल्डिंग दुकान का संचालन करते हैं जबकि मंझला बेटा निरंजन कुमार साहू आईटीआई में मेहमान प्रवक्ता हैं। बड़े बेटे गणेश साहू ने बताया कि उनके पिता और अन्य यात्री उनकी मां केशव को लेकर गांव के लिए रवाना हो गए हैं। उनका अंतिम संस्कार गांव में होगा।