
रायपुर, 0७ मई ।
छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में सात सीटों पर मतदान मंगलवार जारी है। 16 मार्च को चुनावी कार्यक्रम की घोषणा के बाद छत्तीसगढ़ में भाजपा-कांग्रेस समेत अन्य सभी दलों ने अपने-अपने संकल्प पत्र, घोषणाएं और गारंटियों से मतदाताओं को साधने की कोशिश की। पहले और दूसरे चरण के मतदान के बाद अब तीसरे चरण के चुनाव में मतदाताओं के जेहन में अयोध्या धाम में भगवान श्रीराम के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा, हिंदुत्व, मोदी और न्याय व गारंटियों जैसे मुद्दे प्रभावी हो सकते हैं। मतदाता निर्णायक की भूमिका में हैं। भाजपा तीसरे चरण के चुनाव में जहां भगवान राम, हिंदुत्व और मोदी की छवि को लेकर चुनावी मैदान में हैं वहीं, कांग्रेस ने गरीबी, महंगाई और बेरोजगारी को प्रमुख मुद्दा बनाया है।
रायपुर के कई पोलिंग बूथों में ईव्हीएम मशीन खराब
देश में तीसरे चरण के लोकसभा चुनाव के लिए आज 11 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की 93 सीट पर मतदान किए जा रहे हैं। कुल 93 सीट पर 1300 उम्मीदवार मैदान में हैं। जिनमें 120 महिलाएं शामिल हैं। बात करें छत्तीसगढ़ के रायपुर लोक सभा सीट की तो यहां कई मतदान केंद्रों में अब तक मतदान शुरू नहीं हुआ है। जानकारी के अनुसार, राजधानी रायपुर के फाफाडीह के शाहिद हेमू कालाणी वार्ड अब तक मतदान शुरू नहीं हो पाया है। यहां बूथ क्रमांक 49 में एक घंटे से ईव्हीएम मशीन खराब है। दो ईवीएम मशीन बदलने के बाद भी अब तक मतदान की प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है। जिसके चलते मतदाओं की काफी भीड़ इक_ा हो चुकी है। जिसके बाद अब मतदाता नाराज होकर वापस घर लौट रहे हैं।





















