
अंकारा 03 मई। तुर्की ने इजरायल के साथ सभी व्यापारिक गतिविधियों पर रोक लगा दी। तुर्की व्यापार मंत्रालय ने बताया कि गाजा पट्टी पर चल रहे इजरायली हमलों के चलते ये फैसला लिया गया है। यह कदम पिछले महीने से तुर्की द्वारा इजरायल को निर्यात की एक श्रृंखला पर प्रतिबंध लगाने के बाद उठाया गया है। जिसके बारे में अंकारा ने कहा था कि यह तब तक प्रभावी रहेगा जब तक गाजा में युद्धविराम नहीं हो जाता। तुर्की व्यापार मंत्रालय ने कहा कि अंकारा ने पहले अप्रैल में इजरायल को 54 उत्पाद समूहों के निर्यात को प्रतिबंधित कर दिया था।