
सक्ती । सावन के चौथे सोमवार पर देवों को देव महादेव की पावन नगरी तुर्रीधाम में पहुंचे श्रद्धालुओं को हमर संगी सेवा समिति के द्वारा खीर-पूड़ी एवं खिचड़ी प्रसाद का वितरण किया गया। सक्ति जिला के तुर्रीधाम में शिव मंदिर एक प्राचीन प्रसिद्ध मंदिर है, जहां मंदिर के अंदर भगवान भोलेनाथ जी के ऊपर हर मौसम में अनवरत पानी गिरते रहता है जिसको देखने के लिए दूर-दूर से हजारों की संख्या में श्रद्धालु यहां आते हैं। हर साल सावन के महीने में श्रद्धालुओं का भीड़ लगती है।
प्रसाद वितरण कार्यक्रम में हमर संगी सेवा समिति के सदस्य संजीव साहू, दुर्गेश साहू, रवि साहू, चंदू साहू, दिनेश साहू, यशवंत याद्व, अविनाश साहू, हेमंत साहू, सुरेश रजक, दिनेश साहू, रूणारायण साहू, चंद्र कुमार साहू, महेंद्र चंद्रा, मनंजय साहू, हिलेश्वर साहू, सत्येंद्र चौहान, सतीश कंवर, कांति साहू, गोविंद साहू, गौतम तिर्की, पवन हेमंत पटेल, डीपी चंद्रा, प्रदीप राठौर, छोटू नेताम, कैलाश पटेल आदि ने सहभागिता निभाई।