पांच लाख तक का उपचार नि:शुल्क मिल रहा योजना से
कोरबा। साकेत नगर वार्ड संख्या 2 के अंतर्गत आने वाले तुलसी नगर में वरिष्ठ नागरिकों के लिए आयुष्मान कार्ड से संबंधित शिविर का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य विभाग ने इसके लिए कोशिश की। स्थानीय नागरिकों ने स्वास्थ्य सेवा से जुड़े कार्ड बनवाने में रुचि दिखाई। और भी क्षेत्र में इस प्रकार के शिवीर आगामी दिनों में आयोजित करने की योजना बनाई गई है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने गांव, गरीब, किसान के साथ-साथ वरिष्ठ नागरिकों के हितों पर विशेष ध्यान दिया है। अपने तीसरे कार्यकाल में कई ऐसी महत्वाकांक्षी योजनाओं पर फोकस करने के साथ लोगों को लाभान्वित करने का प्रयास किया जा रहा है। आयुष्मान स्वास्थ्य योजना इसी का हिस्सा है। इसके अंतर्गत अब 70 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिक ?5 लाख तक का उपचार निशुल्क करा सकेंगे। इस पर क्रियान्वयन शुरू हो गया है। कोरबा शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में लगातार कैंप लगाने के साथ लोगों के कार्ड बनाए जा रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग से संबंधित कर्मचारियों के द्वारा कोरबा के तुलसी नगर क्षेत्र में ऐसा ही कैंप लगाया गया जहां पर वरिष्ठ नागरिकों के आयुष्मान कार्ड तैयार किए गए। गणेश दास महंत ने इस योजना का स्वागत किया और इसकी उपयोगिता बताई। अलग-अलग कारण से होने वाली बीमारियों के उपचार पर लोगों के काफी रुपए खर्च हो जाते हैं । सक्षम वर्ग को छोड़ दिया जाए तो दूसरे मामलों में लोगों के सामने आर्थिक कारण से समस्याएं पेश आते हैं और कई बार धन की कमी से जिंदगियां संकट में पड़ जाती हैं। भारत सरकार ने इस मामले को संवेदनशीलता से लिया है और आयुष्मान स्वास्थ्य योजना से जुड़े पहलुओं को और ज्यादा विस्तार दिया है। उम्मीद की जा रही है कि वरिष्ठ नागरिकों के हित में जो योजना तैयार की गई है उसके काफी फायदे लोगों को मिलेंगे।