लखनऊ, २७ जुलाई ।
विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष की दौड़ में अब तूफानी सरोज का नाम भी जुड़ गया है। विधानसभा में सपा पीडीए फार्मूले के तहत वंचित चेहरे को नेता प्रतिपक्ष बनाने की तैयारी कर रही है। ऐसे में पार्टी से जुड़े पूर्व सांसद और जौनपुर की केराकत सीट से विधायक तूफानी सरोज पहली पसंद हैं। उनकी बेटी प्रिया सरोज ने इस बार लोकसभा चुनाव में मछलीशहर सीट से सपा से जीत दर्ज की है। अखिलेश यादव के विधानसभा से त्यागपत्र देने के बाद नेता प्रतिपक्ष का पद खाली हो गया है। इस बीच 29 जुलाई से विधानमंडल का मानसून सत्र आरंभ हो रहा है। नेता प्रतिपक्ष के लिए अखिलेश के चाचा शिवपाल सिंह यादव, राष्ट्रीय महासचिव इंद्रजीत सरोज, अति पिछड़ा वर्ग से आने वाले राम अचल राजभर का नाम चल रहा था।
वहीं, बसपा से सपा में आए इंद्रजीत सरोज के बजाय पार्टी से ही वर्षों से जुड़े तूफानी सरोज को लेकर संगठन के भीतर सहमति बन गई है। वह समाजवादी पार्टी के टिकट पर तीन बार के सांसद रह चुके हैं। वर्ष 2022 में जौनपुर की केराकत सीट से विधानसभा चुनाव जीते हैं। सूत्रों के अनुसार अखिलेश यादव पूर्वांचल के पासी वोटरों पर अच्छी पकड़ रखने वाले तूफानी सरोज को यह जिम्मेदारी सौंप सकते हैं। इंद्रजीत सरोज के नाम पर विचार करते हुए कुछ वरिष्ठ नेताओं ने उनके बसपा कैडर से आने के कारण अपनी असहमति जतायी थी।