कोलकाता। तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के नेता अभिषेक बनर्जी के घर और कार्यालयों के पास टोह लेने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है। कोलकाता पुलिस के विशेष कार्यबल (एसटीएफ) और जासूसी विभाग ने उसे मुंबई से गिरफ्तार किया। अधिकारी ने बताया कि राजाराम रेगे नामक व्यक्ति ने डायमंड हार्बर सीट से तृणमूल सांसद और उनके निजी सहायक का नंबर लेने के बाद उन्हें फोन करने की कोशिश की थी। भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारी ने दावा किया कि राजाराम रेगे ने काफी पहले मुंबई आतंकी हमले के मुख्य आरोपी डेविड हेडली से मुलाकात की थी। इसके अलावा भी उसका कई लोगों के साथ उठना बैठना था। अधिकारी ने बताया कि आज राजाराम रेगे को मुंबई से गिरफ्तार किया गया। वह कोलकाता आया था, यहां रुका था और टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी के कार्यालयों और आवास टोह ली थी। उसने अभिषेक और उनके पीए के मोबाइल फोन नंबर हासिल किए और उनसे संपर्क करने की कोशिश की।