
पटना, 30 जून ।
बिहार में लोकसभा चुनाव परिणाम आने के बाद जैसे ही एनडीए की सरकार बनी तो नीतीश कुमार पूरी तरह से पावरफुल नजर आए। जिसके बाद अब राज्य के लिए स्पेशल स्टेटस की मांग तेज हो गई। नीतीश कुमार ने स्वयं तो पीएम मोदी के सामने अप्रत्यक्ष रूप से स्पेशल स्टेटस की मांग करते नजर आए थे। वहीं, नीतीश कुमार के बाद फिर तेजस्वी यादव भी बिहार के लिए स्पेशल स्टेटस की मांग करने लगे थे।
तेजस्वी यादव ने कहा था कि बिहार किंगमेकर की भूमिका में है, इसलिए अब नीतीश कुमार को बिहार के लिए स्पेशल स्टेटस की मांग करनी चाहिए। वहीं तेजस्वी के बयान के बाद अब सम्राट चौधरी का भी बयान सामने आया है। सम्राट चौधरी ने विशेष पैकेज को लेकर तेजस्वी यादव की माता राबड़ी देवी पर सीधा प्रहार कर दिया। उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी जी ने जब विशेष पैकेज बिहार को दिया तब तेजस्वी जी की आदरणीय माता जी खर्चा भी नहीं कर पाईं।सम्राट चौधरी ने कहा कि क्क्र की सरकार में लालू जी रेल मंत्री बनकर गरीबों के पैसे लूटते रहे लेकिन कभी बिहार को स्पेशल पैकेज नहीं मिला। सम्राट चौधरी अक्सर लालू परिवार के भ्रष्टाचार को लेकर निशाना साधते रहते हैं।