बालमपुर। अंबिकापुर -सीतापुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर तेज गति की कार की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की मौत हो गई। एक युवक ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया जबकि सीतापुर अस्पताल ले जाते समय दूसरे युवक की मौत हो गई। दुर्घटना में मृत दोनों युवकों ने हेलमेट नहीं पहना था। सिर में गंभीर चोट के कारण दोनों की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार सीतापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत तेलाईधार निवासी उदय दास अपने साथी विशाल दास (25) के साथ मोटरसाइकिल से मंगारी बस स्टैंड से अपने घर तेलाईधार जा रहा था।बालमपुर मुख्य मार्ग में सीतापुर की ओर से आ रही तेज गति की कार ने सामने से मोटरसाइकिल सवार दोनों युवकों को टक्कर मार दी। दुर्घटना में दोनों युवक सीमेंट कांक्रीट की सडक़ पर गिर पड़े। दोनों के सिर में गंभीर चोट आई।उदय के कमर के नीचे का हिस्सा कुचल गया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घायल विशाल मदद की गुहार लगा रहा था।घटना रात के समय होने के कारण बालमपुर मुख्य मार्ग सुनसान था। आवाजाही कर रहे कुछ लोगों द्वारा पुलिस और डायल 112 को सूचना दिया गया। विशाल को सीतापुर अस्पताल ले जाया जा रहा था लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। बताया गया कि दोनों युवक मजदूरी कर अपना जीवन यापन करते थे। घटना की खबर लगते ही स्वजन का रो – रो कर बुरा हाल है। सीतापुर- बतौली क्षेत्र में दोपहिया वाहन दुर्घटना में लगातार मौतें हो रही हैं। अधिकांश दुर्घटनाओं में देखा जा रहा है कि मोटरसाइकिल चालक अथवा सवार हेलमेट नहीं लगाते है। हेलमेट को लेकर जागरूक नहीं होने के कारण दुर्घटनाओं में सिर में अत्यधिक चोट आ रही है। अत्यधिक रक्तस्राव और गंभीर चोट के कारण लोगों की जान जा रही है। ग्रामीण क्षेत्र में हेलमेट को लेकर दो पहिया वाहन चलाने वाले लोगों को जागरूक करने की आवश्यकता महसूस की जा रही है। हेलमेट का उपयोग करने से सिर में चोट आने की संभावना कम रहती है।