
परसा, ०९ मई ।
लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी राजीव प्रताप रुडी को जीताने के लिए परसा विधान सभा क्षेत्र अंतर्गत दरियापुर स्थित पूर्व मंत्री चंद्रिका राय के आवास पर परसा विधान सभा क्षेत्र के एनडीए कार्यकर्ताओं का एक दिवसीय सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजित किया गया। सांसद राजीव प्रताप रुडी ने राजद प्रमुख लालू प्रसाद पर तंज कसते हुए कहा कि लालूजी परिवारवाद में डूबे है। इन्हें देश के और लोगो की चिंता नहीं है। जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पूरे देश के विकास की चिंता रहती है। आज देश उनके नेतृत्व में विश्व में अग्रसर है।
उन्होंने लोगों से प्रधानमंत्री के हाथो को मजबूत करने के लिए सारण से राजीव प्रताप रुड़ी को अपना मत देकर जीत सुनिश्चित कराने की अपील की। वही जदयू के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री चंद्रिका राय ने भी भाजपा प्रत्याशी राजीव प्रताप रुडी को बड़े अंतर से जीत दिलाने की अपील की।



























