
जांजगीर-चांपा। जिले में सोमवार को अचानक मौसम बदल गया। यहां तेज हवाओं के साथ तेज बारिश हुई, जिससे लोगों को तेज धूप और भीषण गर्मी से राहत मिली। हालांकि लगातार बदलते मौसम के चलते लोग वायरल फीवर और सर्दी-खांसी की चपेट में आ रहे हैं। सोमवार को जिले का अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रहा। दिनभर आसमान में काली घटा छाई रही। रविवार को जांजगीर-चांपा जिले का तापमान 39 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था, लेकिन आज ठंडी हवाओं और बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत पहुंचाई। सोमवार को तापमान में 7 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। मौसम विभाग ने मंगलवार को भी हल्की बारिश की संभावना जताई है। छत्तीसगढ़ में 25 अप्रैल तक बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर और बस्तर संभाग के सभी जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की बूदांबांदी के आसार हैं। रायपुर में सुबह से बादल छाए हुए हैं। दक्षिण इलाके में नमी आने से ऐसा बदलाव देखने को मिल रहा है। आज रायपुर, बलौदाबाजार, गरियाबंद, धमतरी, महासमुंद, बिलासपुर, पेंड्रा, रायगढ़, मुंगेली, कोरबा, जांजगीर, दुर्ग, राजनांदगांव, बालोद, बेमेतरा, कबीरधाम, बस्तर, सुकमा, सरगुजा ,सूरजपुर में गरज-चमक के साथ हल्की बूंदाबांदी हुई। जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ अनिल जगत ने कहा कि बदलते मौसम से स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ता है। अस्पताल में लू और वायरल फीवर के मरीजों की संख्या बढ़ गई है। उन्होंने लोगों को भीषण गर्मी से बचने और खानपान पर ध्यान रखने की सलाह दी है। खासतौर पर बच्चों और बुजुर्गों में इम्यूनिटी कम होती है, तो उनका विशेष ध्यान रखने की सलाह दी गई है। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को रोजाना 3-4 लीटर पानी और मौसमी फल और सब्जियों का सेवन करना चाहिए। वहीं जिले के कई हिस्सों में रबी फसल भी लगी हुई है। मौसम में बदलाव से धान और सब्जियों की फसल खराब होने की आशंका बनी हुई है।