
अलीगढ़। खैर-सोमना रोड पर गांव ऐंचना के पास मंगलवार को बड़ा हादसा हुआ। कार ने सामने से एक बाइक को टक्कर मार दी। इसमें बाइक सवार तीन युवकों की मृत्यु हो गई। काफी देर बाद तीनों की शिनाख्त हो सकी। इनके नाम गौतमबुद्धनगर के थाना दादरी क्षेत्र के गांव घोड़ी बछेड़ा निवासी अंकित पांचाल पुत्र राकेश पांचाल, गौतमबुद्धनगर के जारचा क्षेत्र के गांव बिसाड़ा निवासी लीले उर्फ लीलू पुत्र संजय सिंह व बुलंदशहर के थाना सिकंदराबाद क्षेत्र के गांव जोखाबाद निवासी मोहित पुत्र नरेश हैं। तीनों बाइक से निकले थे। टप्पल क्षेत्र में रिश्तेदारी में जा रहे थे। अंकित बाइक चला रहा था। बाइक भी उसी की थी। अंकित व लीले ने हेलमेट भी पहन रखा था। हादसे के बाद आरोपित चालक कार छोड़कर फरार हो गया। पुलिस इसकी तलाश में जुटी है।