नर्मदापुरम। नर्मदापुरम जिले के पिपरिया क्षेत्र में एक भीषण सडक़ हादसा हो गया। तेज रफ्तार से जा रही एक टवेरा कार बेकाबू होकर सडक़ से उतरते हुए पेड़ से जा टकराई। हादसा मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात तकरीबन ढाई बजे पिपरिया-साडिय़ा रोड पर हुआ। सभी युवक टवेरा कार से पिपरिया की ओर लौट रहे थे। शादी समारोह में शामिल होने के लिए गए थे। सांडिया रोड पर कार अनियंत्रित होकर रोड के नीचे उतर गई और पेड़ से टकरा गई। दुर्घटना में 16 लोग घायल हुए थे, सभी घायलों को पिपरिया अस्पताल लाया जा रहा था। इसी दौरान पांच युवकों की मौत हो गई। कुछ घायलों को को नर्मदापुरम जिला अस्पताल लाया गया है। घायलों में करेली नरसिंहपुर, गाडरवाड़ा, के युवक हैं। पिपरिया में अपने दोस्त के यहां से सांडिया गए हुए थे।
भीषण सडक़ हादसे की जानकारी लगने के बाद पिपरिया पुलिस का मौके पर पहुंची। घायलों गायों को जिला अस्पताल लाया गया है। गंभीर रूप से घायलों को भोपाल रेफर करने की भी तैयारी की गई है। मंगलवारा थाना से मिली जानकारी के अनुसार घटना में मरने वालों के नाम सोबेत पिता गब्बर राजपूत 30 वर्ष, मयंक चौरसिया, पवन मालविया हैं। बाकी दो मृतकों की पहचान फिलहाल नहीं हो पाई है।
उनके विषय में जानकारी ली जा रही है।