
बहजोई-संभल, १६ सितम्बर।
मुरादाबाद-बुलंदशहर मार्ग पर सडक़ किनारे बैठे एक गांव के मासूम समेत नौ लोगों को तेज रफ्तार के एक पिकअप ने रौंद दिया। जिसमें पांच लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो गई, जबकि पांच घायलों को रजपुरा सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर किया गया है। रजपुरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव पक्के की मढैया के ग्रामीण सुबह खेतों में घूमने के बाद गांव की ही निकट बुलंदशहर-मुरादाबाद को जोडऩे वाले अनूपशहर-संभल मार्ग पर बैठ गए थे। घटना तकरीबन 6.30 बजे की है। संभल की तरफ से जा रहे तेज रफ्तार पिकअप ने उन्हें कुचल दिया। ग्रामीणों का दावा है कि पिकअप चालक ने गलत साइड जाकर टक्कर मारी है। हादसे में ओमपाल, पूरन सिंह, धारामल, जमना और लीलाधर की मृत्यु हो गई। सभी मृतक एक ही परिवार के हैं। हादसे के बाद वाहन भी एक पेड़ से टकरा गया। ग्रामीणों ने उसके चालक को पकडक़र पुलिस को सौंप दिया। वाहन अलीगढ़ का बताया जा रहा है। आक्रोशित ग्रामीणों को अधिकारियों ने आर्थिक मदद दिलाने का आश्वासन दिया है।
























