
लखीमपुर खीरी। यूपी के लखीमपुर खीरी में खीरी थाना क्षेत्र के नकहा शंकरपुर हाईवे पर तेज रफ्तार बस और मिनी गाड़ी के बीच भीषण टक्कर हो गई, जिसमें चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में सात लोग घायल हो गए हैं, जिनमें से छह गंभीर घायल हैं। सीओ सदर रमेश तिवारी ने कहा कि यह हादसा मैजिक (मिनी गाड़ी) और रोडवेज बस के बीच हुआ है। इसमें एक बच्चे समेत चार लोगों की मौत हो गई है। हादसे में कम से कम सात लोग घायल हैं, जिनमें छह गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों में से चार लोगों को अस्पताल पहुंचा दिया है और बाकी रास्ते में हैं।