सिवनी। जिले के विभिन्न गांवों में मंगलवार की दोपहर मौसम में आए बदलाव के बाद चली तेज हवाओं के साथ वर्षा हुई। इससे कई जगह पेड़ गिर गए।जिले के कुरई व बंडोल क्षेत्र में कई जगह बिजली के पोल गिर गए। बिजली के तारों पर पेड़ गिरने से तार क्षतिग्रस्त होने के कारण कई गांवों में बिजली सप्लाई बंद रही। देर शाम तक बिजली विभाग का अमला बिजली के पोल व क्षतिग्रस्त तारों को सुधारे में लगा रहा।जिले के बरघाट ब्लाक के अमुरला गांव में घर पर पेड़ गिरने से ब्रह्मानंद जगने का मकान क्षतिग्रस्त हो गया। कुरई ब्लाक के खवासा हायर सेकंडरी स्कूल में विवाह समराह में आंधी – तेज वर्षा के कारण भगदड़ की स्थिति बन गई। विवाह समारोह के दौरान तेज हवा और वर्षा से मंडप गिर गया।विवाह समारोह में शामिल लोग तेज हवाओं और वर्षा से बचने के लिए यहां वहां भगते नजर आए।