
संगारेड्डी , 05 मार्च । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तेलंगाना दौरा का आज दूसरा दिन है। पीएम मोदी ने संगारेड्डी में 7,200 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं का अनावरण किया। साथ ही जनसभा को संबोधित भी किया। पीएम मोदी ने एक बार फिर परिवारवाद का मुद्दा उठाया और विपक्ष को आड़े हाथों लिया। बोले- आज जब मोदी आपसे और आपके परिवार को दी गई गारंटी को पूरा करने में लगा है, तो कांग्रेस और उसके साथी मोदी को और मोदी के परिवार को गाली देने पर उतर आए हैं। इसका कारण है – क्योंकि मैं इनके सैकड़ों हजारों रुपयों के घोटालों की पोल खोल रहा हूं। मैं इन लोगों के परिवारवाद के खिलाफ आवाज उठा रहा हूं। उन्होंने कहा, आज 140 करोड़ देशवासी विकसित भारत के निर्माण के लिए संकल्पबद्ध हैं। विकसित भारत के लिए आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर का होना उतना ही जरूरी है। इसलिए इस साल के बजट में हमने इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए 11 लाख करोड़ रुपये दिए हैं। हमारा प्रयास है कि तेलंगाना को इसका ज्यादा से ज्यादा लाभ मिले। उन्होंने आगे कहा, तेलंगाना को दक्षिण भारत का प्रवेश द्वार कहा जाता है। तेलंगाना में रेल सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए विद्युतीकरण और दोहरीकरण का काम तेज गति से हो रहा है। छह नए स्टेशन भी बनाए गए हैं। घटकेसर और लिंगमपल्ली के बीच एमएमटीएस ट्रेन सर्विस को हरी झंडी दिखाई गई। इससे हैदराबाद और सिंकदराबाद के कई और इलाके आपस में जुड़ जाएंगे। इससे दोनों शहर के बीच ट्रेन यात्रियों को बहुत सुविधा होगी। पीएम मोदी ने कहा, पिछले 10 वर्षों में, केंद्र सरकार ने तेलंगाना को नए मील के पत्थर हासिल करने में मदद करने के लिए कड़ी मेहनत की है! आज सात हजार करोड़ रुपये के विकास प्रोजेक्ट्स का लोकार्पण और शिलान्यास करने का अवसर मिला। मैं केवल एक ही इरादे से काम करता हूं- राष्ट्र के विकास के लिए राज्यों का विकास। उन्होंने कहा कि देश में एविएशन सेक्टर रिकॉर्ड तोड़ रहा है। पिछले 10 वर्षों में, हवाई अड्डों की संख्या दोगुनी हो गई है।140 करोड़ भारतीयों ने विकसित भारत के लिए संकल्प लिया है। उस संकल्प के लिए, हमें अवसंरचना में निवेश करना चाहिए। हमने इस साल के बजट में बुनियादी ढांचे के विकास के लिए 11 लाख करोड़ रुपये आवंटित किए हैं।