तेलंगाना । राहुल ने तेलंगाना दौरे के दूसरे दिन भूपलपल्ली में विजयभेरी यात्रा में हिस्सा लिया। राहुल ने तेलंगाना दौरे के दूसरे दिन भूपलपल्ली में विजयभेरी यात्रा में हिस्सा लिया। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी आगामी विधानसभा चुनाव के चलते तीन दिन के तेलंगाना दौरे पर हैं। आज उनके दौरे का दूसरा दिन है। सुबह 11 बजे राहुल ने विजयभेरी यात्रा में हिस्सा लिया। यह यात्रा जयशंकर चौक से पन्नूर विलेज तक निकाली गई। यात्रा के समापन के बाद राहुल ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा- तेलंगाना में कांग्रेस की सरकार आते ही हम जातिगत आधारित गणना करवाएंगे। दुकानदारों की जेब से जीएसटी निकलती है और अडानी जी की जेब में चली जाती है। ऐसा हिंदुस्तान हमें नहीं चाहिए। इसलिए जातिगत जनगणना जरूरी है, उससे पता लगेगा कि किसकी कितनी आबादी है और किसके पास हिंदुस्तान का कितना धन है। राहुल ने आगे कहा- जातिगत जनगणना से पता चलेगा कि देश में कितने दलित, ओबीसी, आदिवासी और सामान्य वर्ग के लोग हैं और किसकी कितनी भागीदारी है। ये देश के एक्स-रे जैसा है और इससे यह भी मालूम होगा कि देश का धन कैसे बांटा जा रहा है।